धनबाद के बरवाअड्डा में रफ़्तार का कहर, झरिया के पति-पत्नी समेत तीन की मौत, जानिए फुल डिटेल्स
1 min readAdvertisement
धनबाद के बरवाअड्डा में रफ़्तार का कहर, झरिया के पति-पत्नी समेत तीन की मौत, जानिए फुल डिटेल्स
धनबाद में फिर रफ्तार का कहर. बुधवार को रफ्तार की कहर ने तीन लोगों की जान ले ली जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. घटना राजगंज-बरवाअड्डा के बीच लोहारबरवा में हुई है धनबाद(DHANBAD): धनबाद में फिर रफ्तार का कहर. बुधवार को रफ्तार की कहर ने तीन लोगों की जान ले ली जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. घटना राजगंज-बरवाअड्डा के बीच लोहारबरवा में हुई है. जानकारी के अनुसार राजगंज मज़ार से ऑटो पर सवार होकर लगभग 10 लोग झरिया जा रहे थे कि ऑटो की टक्कर एक 407 से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखने वाले देखते ही रह गए. घटना के तुरंत बाद भीड़ जुट गई और लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को बाहर निकालकर धनबाद के SNMMCH ले गए.
अस्पताल जाने के कर्म में तीन लोगो ने तोड़ा दम
रास्ते में ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. जिन लोगों ने दम तोड़ा है, उन में झरिया ऐना इस्लामपुर के पति और पत्नी शामिल है. एक मृतक झरिया भगतडीह का बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि 407 अपना लेन छोड़कर गलत दिशा से जा रहा था कि टक्कर हो गई. जिस जगह पर घटना घटी है, वहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन काम इतना सुस्त गति से हो रहा है कि कई महीनों से वह काम चल रहा है. पूरा नहीं हुआ है, जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, उसे लोग ब्लैक स्पॉट मानते है. बताते हैं कि अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती है. झरिया के लोग आज ही राजगंज मज़ार गए थे और उसके बाद लौट रहे थे कि यह घटना हो गई.