गिरिडीह व जमुई का हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी को जमुई पुलिस ने किया हथियार के साथ गिरफ्तार किया
1 min readAdvertisement
गिरिडीह व जमुई का हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी को जमुई पुलिस ने किया हथियार के साथ गिरफ्तार किया -Giridih: बिहार की जमुई पुलिस ने एसएसबी के साथ ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरिडीह व जमुई के हार्डकोर नक्सली सनील मरांडी को दबोच लिया है.नक्सली सुनील मरांडी को दबोच लिया है. जानकारी के अनुसार जमुई पुलिस ने सुनील मरांडी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया है. मगर, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है.पुलिस सूत्रों की माने तों ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस और एसएसबी के हाथों गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी को एसाल्ट राइफल के साथ दबोचा गया है. फिलहाल जमुई पुलिस इस हार्डकोर नक्सली से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों की माने तो सुनील मरांडी गिरिडीह के भेलवाघाटी और बिहार के जमुई के चरकापत्थर इलाके का एरिया कमांडर भी है. सुनील मरांडी जमुई के चरकापत्थर थाना के टोलापहाड़ गांव का रहने वाला है.सुनील मरांडी पर अर्जुन हेंब्रम और चतुर हेंब्रम की हत्या का आरोप है. दोनों पिता- पुत्र थे. साल 2019 में दोनों की हत्या को अंजाम दिया था. बताया जा रहा कि सुनील मरांडी का अपना दस्ता था. अपने दस्ते के साथ ही यह दोनों जिलों के इलाके में कमांड भी रखता था. सुनील मरांडी दोनों जिलों के ठेकेदारों से लेवी भी वसूलता था. दोनों ही जिलों की पुलिस को सुनील मरांडी की तलाश थी.