RANCHI: 100 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 3 विक्रेता गिरफ्तार
1 min readAdvertisement
RANCHI: 100 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 3 विक्रेता गिरफ्तारRanchi: राजधानी रांची के पुनदाग ओपी इलाके में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. आज रांची पुलिस ने छापेमारी कर पुनदाग ओपी इलाके से तीन ब्राउन शुगर विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश, रॉकी और अजय लोहार है. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति से पुलिस पूछताछकर रही है और इसके सहारे और कितने लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.