RANCHI: जगरनाथपुर इलाके में युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
दूसरा खबर
RANCHI: जगरनाथपुर इलाके में युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिसRanchi: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ओबरिया पुल के नीचे एक युवक का शव बरामद किया गया है. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं पाई है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जगरनाथपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में जगरनाथपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.