भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीम तरबगंज को सोपा गया ज्ञापन
1 min readAdvertisement
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीम तरबगंज को सोपा गया ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधि मंडल जिसमें शिवराम उपाध्याय जिला अध्यक्ष गोण्डा, रूमन शुक्ला जिला अध्यक्ष महिला ब्रिगेड गोण्डा, रबिननदन सिंह जिला उपाध्यक्ष गोण्डा,ने s.d.m महोदय तरबगंज से किसानों व गरीबो की समास्याओं पर चर्चा की और समास्याओं का ज्ञापन भी दिया s d.m महोदय ने कहा कि आन्दोलन की जरूरत नहीं है हर सही समास्या का उचित समाधान मेरे द्वारा जल्द ही करा दिया जाएगा जिला अध्यक्ष ने प्रतिउत्तर में कहा कि आप ही के जैसे s d.m की तैनाती अन्य सभी तहसीलों में होनी चाहिए जिससे विना आन्दोलन के ही किसानों व गरीबो की समास्याओं का समाधान हो सके। वार्ता बड़ी सकारत्मक रही निकट भविष्य में संगठन परस्थितियों के हिसाब से निर्णय लेगा ।🌹 बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे अमर रहे ।🌹 भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिंदाबाद जिंदाबाद 🌷जय जवान 🌷जय किसान 🌷🌷