हिंदू परिवार पलायन करने पर मजबूर विपक्षियों ने पीड़ित के मुख्य दरवाजे से सटाकर उठा लिया दीवाल
1 min readAdvertisement
हिंदू परिवार पलायन करने पर मजबूर
विपक्षियों ने पीड़ित के मुख्य दरवाजे से सटाकर उठा लिया दीवाल
बहराइच | मुसलमान की प्रताड़ना से आजिज होकर हिंदू परिवार पलायन करने को तैयार है | मामला बहराइच जिले के अंतर्गत मोहल्ला केवाना गंज थाना कोतवाली नगर का है जहां के रहने वाले राजेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र भगोले प्रसाद को विपक्षी गण शमा बेगम पुत्री मोहम्मद अली, मुन्ना पुत्र मोहम्मद अली, भुट्टू पुत्र मोहम्मद अली,युसूफ पुत्र भुट्टू,अफसर पुत्र मजहर ने अपने झांसे में लेकर जमीन के हिस्से को 15 बाई 10 की जगह 23 बाई 10 का बैनामा करवा लिया | जिससे पीड़ित बहुत परेशान है | मालूम हो कि पीड़ित राजेंद्र कुमार वृद्ध व्यक्ति हैं और आंख से कम दिखाई पड़ता है तथा उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है | विपक्षीगणों ने पीड़ित को बहला फुसलाकर व जोर दबाव डालकर अपेक्षाकृत अधिक भूमि का बैनामा करा लिया है तथा पीड़ित के मुख्य निकास पर दीवाल उठाकर मुख्य निकास को बंद कर दिया है | पीड़ित ने समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया जिसका पंजीकरण संख्या GOVUP/E/2023/0069625 है तथा जनसुनवाई के माध्यम से भी प्रार्थना पत्र दिया जिसकी संदर्भ संख्या 40018023056953 है | संदर्भ संख्या पर कार्रवाई करते हुए गलत तरीके से रिपोर्ट लगाकर इति श्री कर दिया गया मगर पीड़ित को अभी तक न्याय नहीं मिला है | पीड़ित ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक बहराइच को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है | पूछने पर पीड़ित राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि विपक्षी ने मुझे झांसे में लेकर मुझे गलत बैनामा करवा लिया है तथा मेरे मुख्य दरवाजे पर सटाकर विपक्षियों ने दीवार उठाकर मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया जिससे मैं बहुत परेशान हूं और अपने घर में कैद हूं | जब मैने इसका विरोध किया तो विपक्षी गणों ने धमकी दिया | विपक्षियों के दबंगई से डरकर हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर है | वही पीड़ित के पोते अमन कुमार ने बताया कि मेरे घर के दरवाजे के पास सटाकर विपक्षियों ने दीवार उठा लिया हैं जब मैने इसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकी भी दिए | पीड़ित ने कई जगह प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है | विपक्षीगण पीड़ित को लगातार परेशान कर रहा है जिससे अब वह अपने परिवार को लेकर कहां जाए | पीड़ित और उनके पोते अमन ने मांग किया है कि मेरे घर के दरवाजे से सटाकर जो दीवार उठाई गई है उसे हटाकर मुझे रास्ता दिलवाया जाए |