सीओ लालगंज व कोतवाल लालगंज की टीम ने कर दिखाया बहुत कुछ
1 min read

Advertisement
सीओ लालगंज व कोतवाल लालगंज की टीम ने कर दिखाया बहुत कुछ
*रायबरेली पुलिस के तेज तर्रार को सीओ लालगंज महिपाल पाठक और कोतवाल लालगंज शिवशंकर सिंह की टीम को मिली बड़ी सफलता लालगंज कोतवाली क्षेत्र की साकेत नगर मोहल्ले के रहने वाले प्रियम श्रीवास्तव व दिव्यांश वर्मा को रेलवे पुलिस के सहयोग से राजस्थान के बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दोनों बच्चों को किया गया बरामद परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर, कल दोनों बच्चे शाम 5 बजे घर से गायब हुए थे*