पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश
Advertisement
*प्रेस नोट*
दिनांक 25.10.2024
*थानाः- हरदी, बहराइच*
*विवरणः-* पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री रवि खोखर के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री कमल शंकर चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.04.2024 को मु.सं. 376/23 धारा 323/504 भा.द.वि. थाना हरदी जनपद बहराइच बनाम इमरान पुत्र सहाबुदीन निवासी ग्राम गजियापुर दा0 कपूरपुर थाना हरदी जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया, जिन्हे पेशी हेतु मा0 ग्राम न्यायालय महसी बहराइच रवाना किया गया।
*वारण्टी का विवरणः-*
01. इमरान पुत्र सहाबुदीन निवासी ग्राम गजियापुर दा0 कपूरपुर थाना हरदी जनपद बहराइच |
*गिरफ्तारी टीमः-*
01. उ0नि0 श्री गोविन्द कुमार यादव
02. का0 अलाउद्दीन
03. का0 रुपेश कुशवाहा
थाना हरदी जनपद बहराइच
*मीडिया सेल बहराइच*