बेलवा पदुम में बिजली चोरी ग्रामीणों के लिए बना संकट तो विद्युत विभाग के लिए बना चुनौती
Advertisement
बेलवा पदुम में बिजली चोरी ग्रामीणों के लिए बना संकट तो विद्युत विभाग के लिए बना चुनौती
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच अंतर्गत विकासखंड पयागपुर के ग्राम पंचायत बेलवा पदुम में बिजली चोरी ग्रामीणों के लिए बना संकट तो वहीं पर बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए बना चुनौती विस्तार से बताते चलें कि ग्राम पंचायत बेलवा पदुम मे दो विद्युत लाइने है एक नई और एक पुरानी लाइन है।
पुरानी बिजली लाइन का ट्रांसफार्मर घमसान बगिया में रखा है और नई बिजली लाईन का ट्रांसफार्मर बदलूराम मिश्रा के खेत मे रखा है। उक्त दोनों लाइनों से ग्राम पंचायत में बिजली संचालित की जा रही है जहां पर गांव के कुछ दबंगों और अराजक तत्वों द्वारा नए ट्रांसफार्मर पर कम और पुराने ट्रांसफार्मर पर अधिक पैमाने पर कटिया फंसा कर बिजली मोटर लगाकर बिजली चोरी की जाती है जिससे आए दिन ग्रामीणों को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है।जिस बात को पयागपुर विद्युत पावर हाउस के जेई महोदय भलीभांति जान रहे हैं लेकिन वह बिजली चोरों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। अभी देखना है कि खबर प्रसारित होने के कितने देर बाद बिजली चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करके ग्रामीणों कोविद्युत समस्या से निदान दिलाया जा रहा है।
प्रेषक:-जितेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज
9919321023,6306439722