नहर बिभाग को पता नही सरयू नहर खंड 5 पर काल फैलाकर गाल न प्रशाशन चेता नहीं तो कई लोगों की जाएगी जान
Advertisement
नहर बिभाग को पता नही सरयू नहर खंड 5 पर काल फैलाकर गाल न प्रशाशन चेता नहीं तो कई लोगों की जाएगी जान
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से हैं जहां पर थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत सरयू नहर खंड 5 अन्तर्गत मसढ़ी से पुरैना जाने वाली नहर के बाई पटरी जो सढक के रुप मे थी जो बरसात की वजह से नेतापुरवा के पास नहर की पटरी धंस गयी जिस रास्ते पर अंजान ब्यक्ति के जाने पर दुर्घटना का शिकार हो जाता है जी हां दोस्तों ऐसा ही कुछ ग्राम पंचायत बेलवा पदुम निवासी पप्पू तिवारी के साथ हुआ लेकिन वै बाल-बाल बच गये जिसकी सूचना जिलाधिकारी बहराइच व अधिशाषी अभियंता को दी गई जिन्होने मामले । का संज्ञान लेकर तुरंत रास्ता सही करवाने का आस्वासन दिया है और यदि तत्काल रास्ता सही नहीं हुआ तो कई लोग उक्त जगह पर चोट खाकर तो बच जाएंगे और कई लोग अपनी जान गवा बैठेंगे अब देखना है खबर प्रसारित होने के कितने देर बाद प्रशासन रास्ता सही करवाता है।
प्रेषक:-जीतेन्द्र कुमार तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज 0991921023