थाना पयागपुर क्षेत्र में अवैध खनन व खनिज का अवैध परिवहन करते हुये 03 अदद ट्रैक्टर व ट्राली मय मडलोडर खनन विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से जब्त किया गया
Advertisement
सराहनीय कार्य
*थाना पयागपुर क्षेत्र में अवैध खनन व खनिज का अवैध परिवहन करते हुये 03 अदद ट्रैक्टर व ट्राली मय मडलोडर खनन विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से जब्त किया गया*
*थाना पयागपुर, जनपद बहराइच*
दिनांक – 22.06.2024
*धारा – 151/107/116/116(3)द0प्र0सं0*
*विवरण-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम एवं क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था कायम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर श्री हीरालाल कन्नौजिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री कमल शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22.06.2024 को थाना पयागपुर क्षेत्र में अवैध खनन व उपखनिज का परिवहन करते समय खनन विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से 03 अदद ट्रैक्टर व ट्राली मय मडलोडर को खान औऱ खनिज (विकास औऱ विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4 तथा 21 व उ0प्र0 उपखनि ज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम-3,5,8 तथा 72 के अन्तर्गत जब्त किया गया । खनन करने वाले व्यक्तियों द्वारा आमदा फौजदारी होने पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151/107/116/116(3) सीआरपीसी में माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये गिरफ्तार कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय पयागपुर के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
*अभियुक्तगण का नामः-*
01.उमाकान्त त्रिपाठी पुत्र शेष राज त्रिपाठी निवासी ग्राम गोपारा नेजाभार थाना पयागपुर जनपद बहराइच
02.अनिल कुमार राव पुत्र स्वामी नाथ निवासी ग्राम गोपारा नेजाभार थाना पयागपुर जनपद बहराइच
03.अनिल कुमार वर्मा पुत्र ठाकुर प्रसाद वर्मा निवासी बरगदही थाना पयागपुर बहराइच
*गिरफ्तारी कर्ता पुलिस टीमः-*
01.श्री मनीष कुमार खनन अधिकारी जनपद बहराइच
02.उ0नि0 धात्रीशंकर सहाय सिंह
03.हे0का0 सदानन्द सिंह
रिपोर्ट जीतेन्द्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज़