थाना बौण्डी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सबंधित 01 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Advertisement
*प्रेस नोट*
*दिनांक- 25.10.2024*
*थाना बौण्डी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सबंधित 01 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
*विवरण-* आज दिनांक 25.10.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों/वारन्टी के रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महसी महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री सूरज कुमार थाना बौण्डी जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मान0 न्यायालय से प्राप्त वारन्ट के अनुपालन मे वारन्टी 1- नसीम उर्फ टीटू पुत्र शौकत अली नि0 कन्दौसा थाना बौण्डी जनपद बहराइच सम्बन्धित मु0सं0 701/20 व अ0सं0 1009/16 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना बौण्डी जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार वारन्टी का नाम पता-*
1. नसीम उर्फ टीटू पुत्र शौकत अली नि0 कन्दौसा थाना बौण्डी जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. थानाध्यक्ष श्री सूरज कुमार
2.उ0नि0 हरेन्द्रनाथ राय
3. हे0का0 शाकिर अली
4.हे0का0 रवि सिंह
5.का0 रजनीश कुमार
6.का0 सूर्य प्रताप सिंह
*मीडिया सेल बहराइच*
