जिले की 136 न्याय पंचायतों में आयोजित होगा कन्या भोज कार्यक्रम कार्यक्रम की निगरानी करेगें नामित नोडल अधिकारी विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को किया जायेगा लाभान्वित
1 min readAdvertisement
जिले की 136 न्याय पंचायतों में आयोजित होगा कन्या भोज कार्यक्रम
कार्यक्रम की निगरानी करेगें नामित नोडल अधिकारी
विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को किया जायेगा लाभान्वित
बहराइच 20 अक्टूबर। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्वन हेतु संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान अन्तर्गत शारदीय नवरात्र की सप्तमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर जिले की समस्त 136 न्याय पंचायतों में नामित नोडल अधिकारियों की निगरानी में कन्या वंदन, पूजन एवं कन्या भोज के साथ-साथ सेवा से संतृप्तिकरण अभियान की तर्ज पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सभी वंचित पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा। सप्तमी के अवसर पर न्याय पंचायतों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी हेतु जिला विकास कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह होंगे।
सप्तमी के अवसर पर नामित नोडल अधिकारी की निगरानी में न्याय पंचायतों पर पूर्वान्ह में कन्याभोज का आयोजन होगा। कार्यक्रम के लिए न्याय पंचायत के विद्यालयों, व आंगनबाड़ी केन्द्रों को सजाया गया है। कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत महिला कृषकों का ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डेन कार्ड, जन्म एवं मृत्य प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, बैंकिंग करेस्पोन्डेन्ट सखी से सम्बन्धित गतिविधियां, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वानिधि यो�