शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नवमी के दिन भी जनपद के सभी दुर्गा मन्दिरों पर हुआ दुर्गा सप्तशती पाठ/दुर्गा जागरण
1 min read
Advertisement
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नवमी के दिन भी जनपद के सभी दुर्गा मन्दिरों पर हुआ दुर्गा सप्तशती पाठ/दुर्गा जागरण
श्रृद्धालुओं के भक्ति भाव एवं मां के जय-जयकारों से गुंजायमान हो गये दुर्गा मन्दिर, जगह-जगह हो रहे है पूजा-पाठ
श्रावस्ती, 23 अक्टूबर, 2023। सू0वि0। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सोमवार नवमी को भी जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ एवं दुर्गा जागरण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों/नगर निकाय क्षेत्रों में स्थित देवी मन्दिरों पर दुर्गा सप्तशती पाठ/देवी गायन/दुर्गा जागरण का आयोजन कराया गया तथा पूजा-पाठ कर कन्या भोज भी कराया गया है। इस दौरान श्रृद्धालुओं के भक्ति भाव एवं मां के जय-जयकारों से मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गये।
इस दौरान नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत काली माता मंदिर में, नगर पंचायत इकौना के अन्तर्गत पटेल नगर में स्थित दुर्गा मन्दिर पर, विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टंड़वा महन्थ में स्थित सीताद्वार मन्दिर पर, विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत माता फकीरा समय देवी मन्दिर पर, विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत जगपति धाम मन्दिर, विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत बाबा विभूतिनाथ मन्दिर, विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत आकाश कामिनी मन्दिर सहित जनपद के अन्य सभी देवी मन्दिरों पर दुर्गा सप्तशती पाठ/देवी गायन/दुर्गा जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम की व्यवस्था में लगाये गये अधिकारी/कर्मचारीगण, संस्कृति विभाग के नामित कलाकार, मंदिर के पुजारी/महन्थ एवं भारी संख्या में श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उपस्थित रहा।