पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को वितरित किये गये स्वीकृति पत्र लाभार्थियों के आवास निर्माण के लिए सम्पन्न हुई भूमि पूजा
Advertisement
पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को वितरित किये गये स्वीकृति पत्र
लाभार्थियों के आवास निर्माण के लिए सम्पन्न हुई भूमि पूजा
बहराइच 09 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अर्न्तगत मिहींपुरवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने नव सृजित नगर पंचायत मिहींपुरवा में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चयनित 847 पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया तथा लाभार्थियों के आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर नगर पंचायत मिहींपुरवा के अध्यक्ष जीतेन्द्र मदेसिया, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, पी.ओ. डूडा सौरभ त्रिपाठी, सीएलटीसी अमित कुमार सिंह, समस्त वार्डों के सभासद, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के लाभार्थी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा नगरवासी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि विधायक बलहा श्रीमती सोनकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही है कि सरकार द्वारा संचालित फ्लेक्सी योजनाओं से आमजन को जोड़ा जाय ताकि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो सके। श्रीमती सोनकर ने अधिकारियों का आहवान किया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशानुरूप शिविर का आयोजन कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाएं।
पीओ डूडा श्री त्रिपाठी ने बताया कि नव सृजित नगर पंचायत मिहींपुरवा में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चयनित 847 पात्र लाभार्थियों का डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया था, जिसकी स्वीकृति मिलने के पश्चात पात्र लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि भेजे जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्ण रूप से निःशुल्क है किसी बिचौलिये की ओर से इस योजना में किसी भी प्रकार का प्रलोभन या धनराशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बहराइच के कार्यालय में कर सकते हैं। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्रीमती सोनकर ने मौजूद लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया।