नियोजन नीति के खिलाफ 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा यूथ एसोसिएशन
1 min read
Advertisement
नियोजन नीति के खिलाफ 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा यूथ एसोसिएशन -नियोजन नीति के खिलाफ 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा यूथ एसोसिएशन घेराव की रणनीति थी. लेकिन सरकार व प्रशासन के आग्रह पर एक दिन पूर्व ही मंत्री आलमगीर आलम व छात्र नेताओं की सकारात्मक वार्ता से आन्दोलन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. लेकिन पुनः 20 मार्च को ही जिलावार आरक्षण रोस्टर व 21 मार्च को सहायक प्रयोगशाला परीक्षा की वैकेंसी निकाल दी गयी. जिसमें कई गड़गड़ी व अनियमिता स्पष्ट रूप से दिखाई दी. इससे झारखण्ड के छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस कारण से ही 22 मार्च को जिलावार सरकार का पुतला दहन व 23 मार्च को विधानसभा घेराव की घोषणा की गयी है. छात्र पुराने विधानसभा भवन से शहीद मैदान पहुंचेंगे, वहीं से विधानसभा की ओर कूच करेंगे. झारखण्ड यूथ एशोसिएशन के इमाम सफी व राजेश ओझा ने बताया 23 मार्च को विधानसभा घेराव एतिहासिक होनेवाला है.