पलामू: पीएचडी की एंट्रेंस परीक्षा में हंगामा, महिला प्रोफेसर डिबार, छात्र निष्कासित

Advertisement
पलामू: पीएचडी की एंट्रेंस परीक्षा में हंगामा, महिला प्रोफेसर डिबार, छात्र निष्कासित – परीक्षा रद्द करने की मांग Palamu : नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को जीएलए कॉलेज में ली गई सबसे गोपनीय एवं हाई लेबल पीएचडी की एंट्रेंस परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ. रूम नंबर 4 में स्थित पीएचडी के एक छात्र की उत्तर पुस्तिका में पांकी कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर अलग कमरे (उर्दू डिपार्टमेंट) में बैठाकर मोबाइल से आंसर लिखते मिली. इसके अलावा मोबाइल फोन अलाउ नहीं रहने के बावजूद कमरा नंबर 6 के परीक्षा हॉल में करीब आधा दर्जन छात्र-छात्राओं के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ. परीक्षा के डेढ़ घंटे बीत जाने के बाद मोबाइल फोन बरामद किया गया. ऐसे में अन्य छात्रों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की. करीब आधे घंटे तक हंगामा चला. सूचना के बाद टीओपी टू के प्रभारी रूद्रानंद सरस मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की. छात्रों के आरोप पर महिला प्रोफेसर को जहां डीबार कर दिया गया है, वहीं छात्र को एक्सपेल्ड कर दिया गया है.